हल्द्वानी में छात्रों का आक्रोश, एमबीपीजी में प्राचार्य का घेराव
- Admin Admin
- Oct 25, 2024

हल्द्वानी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। छात्र संघ चुनाव निरस्त होने से आक्रोशित छात्रों ने आज हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी का घेराव कर दिया। छात्रों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
छात्रों का कहना है कि चुनाव निरस्त होने से उनके नेता बनने के सपने चकनाचूर हो गए हैं। उन्होंने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और पुलिस से उलझ गए। छात्रों ने कहा कि कॉलेज हमारा है, आपका नहीं। जब तक छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
पुलिस ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्र मानने को तैयार नहीं हुए।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता