भारतीय सांस्कृतिक विरासत व परंपरा का अनुपम प्रदर्शन: तीन छात्राओं ने की भारत नाट्यम अरंगेतत्रंम
- Admin Admin
- May 12, 2025

गुवाहाटी, 12 मई (हि.स.)। गुवाहाटी स्थित मंजरी डांस अकादमी की तीन होनहार छात्राओं- श्रेयशी चौधुरी, श्रीजिता चौधुरी और दिक्षिता मजूमदार ने आज भरतनाट्यम का आरंगेत्रम प्रस्तुत किया। यह भव्य सांस्कृतिक आयोजन पू्र्व तिरुपति बालाजी मंदिर सभागार में संपन्न हुआ। तीनों प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी गुरु तटिनी दास के सान्निध्य एवं निर्देशन में यह प्रस्तुति दी।
उल्लेखनीय हैं कि अरंगेत्रम का हिंदी में मतलब है पहला प्रदर्शन। यह शब्द भरतनाट्यम नृत्य शैली में एक नर्तक के पहले एकल प्रदर्शन को संदर्भित करता है, जो उनके प्रशिक्षण के पूरा होने और एक पेशेवर नर्तक के रूप में उनके करियर की शुरुआत को दर्शाता है।
इस आयोजन की गरिमा तब और भी बढ़ गई जब भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के प्रतिष्ठित गुरुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बयानाचार्य घनकांत बरबायन और बिपुल दास जैसे दिग्गजों के साथ अंजनामयी सैकिया, अनु बसुमतारी और देबाशीष साहा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कला और संगीत जगत की कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने भी शिरकत की।
श्रेयशी कक्षा 10वीं और दिक्षिता कक्षा 11वीं की छात्रा हैं, दोनों सरला बिड़ला ज्ञान ज्योति विद्यालय की ई हैं, जबकि श्रीजिता कक्षा 12वीं की छात्रा हैं और दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुवाहाटी में अध्ययनरत हैं। वे तीनों बीते कई वर्षों से अपने गुरु से नृत्य शिक्षा ले रही हैं। तीनों एकल व सामूहिक नृत्य प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के मन को मोह लिया।
इस अवसर पर मंजरी डांस अकादमी और नृत्यांजली कला केंद्र के अन्य युवा विद्यार्थियों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे संपूर्ण वातावरण भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से सराबोर हो गया। यह आयोजन शास्त्रीय नृत्य की जीवंत परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल साबित हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर