हिसार : दयानंद कॉलेज में करियर काउंसलिंग पर व्याख्यान का आयोजन

हिसार, 4 मार्च (हि.स.)। यहां के दयानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर

से करियर काउंसलिंग विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी,

हिसार के मार्केटिंग के अध्यक्ष सचिन काजल व सहायक प्रोफेसर मनीषा सोनी इस कार्यक्रम

के मुख्य वक्ता रहे।

सर्वप्रथम कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अरुणा कद व वाणिज्य विभागाध्यक्ष

डॉ. रेनू राठी ने मंगलवार को पौधा देखकर मुख्य वक्ता का कॉलेज में पधारने पर स्वागत

किया। इसके पश्चात प्राचार्या ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया

कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायक

होंगे। प्राचार्या ने मुख्य वक्ता से अपील की वह हमारे छात्रों को करियर के बारे में

विस्तार से बताएं।

इस कड़ी में मुख्य वक्ता ने छात्रों को साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के लिए

सुझाव दिए और साथ ही 4, 5 व 6 अप्रैल को होने वाले जॉब फेयर के बारे में जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त ओम यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग की सहायक प्रोफेसर मनीषा सोनी, मार्केटिंग

एग्जीक्यूटिव दीपक अटकन, गौरव ढुल व दीपक कुमार ने भी विद्यार्थियों को इस मेले में

आकर नौकरी पाने के अवसर खोजने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की

विभागाध्यक्ष डॉ रेनू राठी, सभी प्राध्यापकगण व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर