हिसार : लघु नाटिका से विद्यार्थियों को किया जंक फूड के प्रति जागरूक
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

राजकीय उच्च विद्यालय फ़्रांसी में जागरूकता शिविर आयोजितअग्रोहा मेडिकल ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवसहिसार, 7 अप्रैल (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की ओर से राजकीय उच्च विद्यालय फ़्रांसी में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। इसके ज़रिए विद्यालय के विद्यार्थियों को मैगी, मोमोस, कोल्ड्रिंक, बर्गर, चाऊमीन व मैदे से बने अन्य फ़ास्ट फ़ूड को खाने के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। नाटिका के द्वारा दर्शाया गया कि पौष्टिक आहार ना लेने व मैदा खाने से पाचन संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।नाटिका के बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने जंक फ़ूड के नुक़सान के साथ साथ प्लास्टिक की बोतल और टिफ़िन से दूरी बनाने व आवश्यक हो तो किस प्रकार प्लास्टिक का प्रयोग किया जाए के विषय में भी जानकारी दी व पर्यावरण संरक्षण व सेहत के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने पौष्टिक आहार व स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए बच्चों का मार्गदर्शन किया व प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व विजेता विद्यार्थियों को प्रशंसा के रूप में उपहार भी प्रदान किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईश्वर कुमार ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के ज़रिए ग्रामीण अंचल में पल रहे बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हें स्वस्थ जीवन की राह दिखाना प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज समय समय पर इस प्रकार के आयोजन कर आमजन को जागरूक करता है और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज से अनुप्रभा, ललिता व राजकीय उच्च विद्यालय फ़्रांसी के अध्यापक व महाविद्यालय व विद्यालय के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर