CHANDIGARH NEWS: विद्यार्थियों ने एनआरआई सुदर्शन गर्ग का मोरनी हिल्स यात्रा के लिए किया आभार व्यक्त



- प्री प्राइमरी के बच्चों ने मैरी क्रिसमस कहकर कार्यक्रम को बनाया यादगार

चंडीगढ़ । महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया, चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने एनआरआई सुदर्शन गर्ग का मोरनी हिल्स के लिए टूर का प्रबंध करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्रीटिंग बनाकर अपने उदगार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। विद्यार्थियों ने  स्वयं बनाये ग्रीटिंग कार्ड्स
एनआरआई सुदर्शन गर्ग को स्कूल कैंपस में सौंपे। अध्यापिकाओं ने भी इस यात्रा को यादगार बताते हुए
कविताओं और ग्रीटिंग्स के माध्यम से बनाकर एनआरआई घर को आभार स्वरूप भेंट किये। प्री प्राइमरी के किड्स ने सांता क्लॉज की ड्रेस में मैरी क्रिसमस कहा। एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दी।क्रिसमस एक ऐसा मौका था जब सभी विद्यार्थियों और टीचर्स ने मिलकर उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए आभार जताया। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने बताया कि सभी एनआरआई गर्ग के कार्यों की प्रशंसा की। विद्यालय के उत्थान के लिए उनके द्वारा किये जा रहे कार्य काबिले तारीफ हैं।

 
 

   

सम्बंधित खबर