नुक्कड़ नाटक के जरिए ड्रग्स फ्री पश्चिमी दिल्ली का अभियान

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। नशे की लत कितनी बुरी है, किसी को लग जाए तो वह पैसे से और शरीर से कितना खराब हो जाता है। इन सब बातों के दुष्परिणाम को लेकर लोगों को जागरूक करने, उन्हें नशे से दूर रहने के लिए और अलर्ट करने में दिल्ली पुलिस की टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पश्चिमी जिला पुलिस ने भी ड्रग्स फ्री पश्चिमी दिल्ली अभियान शुरू किया। इसके तहत नुक्कड़ नाटक का सहारा लेकर लोगों को अलर्ट करना शुरू किया है।

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एक हजार से ज्यादा लोगों को शामिल करके जागरूक किया जा चुका है। अलग-अलग इलाकों में कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक कर रही है। इसमें युवा और बुजुर्ग लोग भी शामिल हैं।

इस अभियान को कारगर बनाने के लिए जिला की एडिशनल डीसीपी सृष्टि पांडे की देखरेख में पुलिस टीम लगातार काम कर रही है। नुक्कड़ नाटक के लिए अस्मिता थिएटर ग्रुप को पुलिस ने अपने साथ मिलाया है।

इस अभियान के तहत जनकपुरी के डिस्टिक सेंटर, विकासपुरी के रिलायंस मॉल, तिलक नगर, केशवपुर सब्जी मंडी, ख्याला के टंकी वाले झुग्गी एरिया में ड्रग्स के आदी लोगों को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए अभियान चलाया।

पुलिस का मानना है, कि इस तरह के अभियान से लोगों में ड्रग्स को लेकर जागरुकता आएगी कि इसकी लत कितनी बुरी है। इसका अंजाम कितना खतरनाक है। पुलिस का कहना है कि लगातार जगह को चिह्नित करके वहां पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर