सूरजपुर : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नवापारा में नौ मई को लॉटरी के माध्यम से छात्रों का होगा प्रवेश

बलरामपुर/सूरजपुर, 6 मई (हि.स.)। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा में सत्र 2025-26 में कक्षावार रिक्त सीट हेतु सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण छात्रों का प्रवेश चयन पारदर्शिता से लॉटरी के माध्यम से 9 मई को प्रातः 09:00 बजे से विद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी।

मंगलवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर छात्र, अभिभावक भी उपस्थित हो सकते हैं। वहीं पात्र-अपात्र सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड में जारी किया जायेगा। दावा आपत्ति 8 मई तक समय प्रातः 7:30 से 10:30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर किया जा सकता है। छात्र-अभिभावक लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्रों का आवश्यक दस्तावेज विद्यालय में 14 मई तक जमा करते हुए अपना प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि तक विद्यालय में प्रवेश नहीं कराये जाने की स्थिति में उसका चयन निरस्त माना जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर