निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर, दस्तावेज दुरुस्त करने में जुटे प्रत्याशी 

ऋषिकेश, 26 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद मेयर और पार्षद के संभावित प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इसके चलते संबंधित विभागों के कर्मचारी सुबह 10 बजे से देर रात तक अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध करा रहे हैं। गुरुवार को भी जल संस्थान, विद्युत विभाग बैंक और नगर निगम कार्यालय में अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। प्रत्याशी दस्तावेजों की पूरी तैयारी कर रहे हैं ताकि नामांकन के दौरान कोई समस्या न हो। रिटर्निंग अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम के 40 वार्डों में कुल 91,598 मतदाता होंगे, जिनमें 46,898 पुरुष और 43,412 महिला मतदाता शामिल हैं। हाल ही में 8 से 10 दिसंबर के बीच निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किए गए मतदाता जोड़ो अभियान के अंतर्गत 1,288 नए मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं।निगम को तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गयाकेके मिश्रा ने बताया कि चुनाव को सुगम बनाने के लिए ऋषिकेश नगर निगम को 3 जोन और 9 सेक्टरों में बांटा गया है। नामांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए तहसील क्षेत्र में अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत नामांकन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तहसील रोड पर बैरीकेड्स लगाए गए हैं। बता दें कि 23 जनवरी 2025 को उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह

   

सम्बंधित खबर