राजस्थान में एससी, एसटी आरक्षण में उप-वर्गीकरण लागू करने की मांग तेज, वंचित समाज ने जताई नाराजगी
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। एससी-एसटी समाज संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण में उप-वर्गीकरण को लागू करने की मांग को लेकर राज्यभर से वंचित समाज के 40 से अधिक जातियों के प्रमुख लोग शामिल हुए।
समिति के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रामधन टिटानिया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 1 अगस्त 2024 को आरक्षण में उप-वर्गीकरण को लेकर ऐतिहासिक निर्णय दिया था, जिसे हरियाणा में लागू किया गया है। अब राजस्थान सरकार को भी इस पर शीघ्र कदम उठाने चाहिए ताकि वंचित समाज को उनका हक मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो बड़ा जन आंदोलन कर जयपुर में जाम किया जाएगा। बैठक में प्रदेश संयोजक राकेश बिदावत ने प्रदेश कोर कमेटी, संरक्षक मंडल, संभागीय संयोजक, और जिला संयोजकों की घोषणा की। साथ ही, वंचित समाज के अधिकारों के लिए राज्यव्यापी आंदोलन की कार्ययोजना तैयार की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश