नए साल पर बासुकीनाथ में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया बैठक
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
दुमका, 30 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष 2025 के आगमन के मौके पर बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर साेमवार काे अनुमंडल पदाधिकारी कौशल किशोर ने मंदिर के प्रशासनिक भवन सभागार में एक बैठक बुलाई।
इस बैठक में मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत, अंचलाधिकारी संजय कुमार, एसडीपीओ अमित कच्छप, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, बिजली पीएचईडी विभाग के अधिकारी पंडा धर्मरक्षिणि सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा महामंत्री संजय झा और अन्य उपस्थित थे।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नए साल के पहले दिन एक जनवरी को जलार्पण के लिए बासुकीनाथ में बड़े पैमाने पर श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए मंदिर की सुरक्षा को अभेध बनाया जाएगा।
सभी श्रद्धालुओं को लाइन में बाबा मंदिर में प्रवेश कराया जायेगा। श्रद्धालुओं की कतार को शिवगंगा के पूर्व दिशा में हनुमान मंदिर के समीप से होकर फलाहारी धर्मशाला, संस्कार मंडप से होकर हाथी गेट से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जायेगा।
कोई भी यात्री बाबा मंदिर के निकास द्वार से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेगा। किसी को निकास द्वार से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराते पकड़ा गया, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए शीघ्रदर्शनम कूपन की बिक्री मंदिर प्रशासन के द्वारा की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा नगर की साफ सफाई बिजली पेयजल एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार