83 वर्षीय बुजुर्ग की सफल स्पाइन सर्जरी कर दिया नया जीवन

जयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। बी टू बाईपास मानसरोवर स्थित पीयूष न्यूरो एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की न्यूरोसाइंस टीम ने 83 वर्षीय मुंबई निवासी बुजुर्ग की स्पाइन सर्जरी कर कमर दर्द से पूरी तरह निजात दिलाने में सफलता हासिल की है। गत 8 वर्षों से कमर की समस्या से जूझ रहे बुजुर्ग का अपनी सामान्य दिनचर्या करने में भी असमर्थ हो चुके थे। अपने दिन प्रतिदिन के कार्य व चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे।

हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. योगेश गुप्ता व उनके न्यूरो एनेस्थीसिया विभाग से मिलकर उन्हें इस समस्या के ठीक होने का विश्वास मिला और इस सर्जरी को सफलतापूर्वक किया गया। मरीज के परिजनों ने बताया कि मुंबई समेत अन्य स्थानों पर दिखाने के बाद भी स्पाइन सर्जरी के सफल न होने के मिथ व अधिक उम्र के बेहोशी के रिस्क के लिए तैयार नहीं हो पा रहे थे। परिजनों ने बताया कि इस पर मरीज के बीपी एवं शुगर से पीड़ित होने के साथ ही इस समस्या के चलते यूरिन पर नियंत्रण कम होना जैसी परेशानियां दिनों दिन बढ़ती जा रही थी, ऐसे में डॉ योगेश गुप्ता एवं न्यूरो एनेस्थेटिस्ट डॉ उषा गुप्ता की टीम ने उन्हें नया जीवन दिया है। डॉ उषा गुप्ता ने बताया कि मरीज के पंप करने की क्षमता काफी कम थी , ऐसे में बेहोश करना भी अधिक रिस्की था लेकिन तमाम प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए अत्याधुनिक उपकरणों एवं बेहतर टीम के साथ सफलतापूर्वक सर्जरी कर मरीज़ को दो दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर