सोपोर पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के एक मामले को सफलतापूर्वक सुलझाया

कश्मीर,10 दिसंबर (हि.स.)। सोपोर पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के एक मामले को पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है जिसके परिणामस्वरूप आरोपी अफाक अहमद अहंगर सोपोर के अंबरपोरा तारजू निवासी सुना उल्लाह अहंगर के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया और और 24 घंटे के भीतर चोरी की संपत्ति बरामद कर ली गई।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि सोपोर पुलिस स्टेशन को शैडोफैक्स लॉजिस्टिक्स अशपीर सोपोर के मैनेजर सैयद सलाह उद दीन से मोबाइल फोन चोरी की शिकायत मिली। तदनुसार कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 272/2025 दर्ज की गई और तुरंत जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और अधिकारियों ने अफरपोरा तारजू सोपोर निवासी सुना उल्लाह अहंगर के पुत्र अफक अहमद अहंगर पर ध्यान केंद्रित किया। पूछताछ के दौरान, अधिकारियों को अपराध में उसकी संलिप्तता के बारे में पता चला। उसके खुलासे पर पुलिस टीम ने लगभग 50,000 मूल्य की चोरी की संपत्ति बरामद की।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच के समय पर कार्रवाई और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। आगे की जांच अभी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर