स्टील एंड बिल्डिंग मेंटेरियल की दुकान में अचानक लगी आग से अफरा तफरी

बीकानेर, 28 अप्रैल (हि.स.)। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक दुकान में आग लगने से खासा नुकसान हुआ है। जानकारी मिली है कि गिरधर स्टील एंड बिल्डिंग मेंटेरियल की दुकान में अचानक आग भभक गई। आग से इलाके में धुआं ही धुआं हो गया।आगजनी की इस घटना के बाद एक बार की अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।बताया जा रहा है कि लोगों ने दुकान से माल निकालने का भी प्रयास किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और भीड़ को किनारे किया। बाद में अग्निशमन सेवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आगजनी में कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर