
पूर्वी चंपारण,06 मार्च (हि.स.)।मोतिहारी-रक्सौल राष्ट्रीय उच्च पथ 527 डी में गुरुवार को सुगौली स्थित सिकरहना पुल के समीप गन्ना लदी एक ट्रैक्टर एक वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में पलट गई।
गन्ना लदी ट्रैक्टर पलटने से सडक घंटो जाम रहा।जिस कारण सड़क के दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई।हालाकि छोटे वाहन और बाइक किनारे से धीरे-धीरे निकल रहे थे।दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर चालक भाग निकला। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची ने सड़क पर गिरे गन्ने और ट्रॉली को हटवाया।जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार