सुखमपुर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य 75 प्रतिशत तक पूर्ण

औरैया, 24 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कंचौसी-फफूंद स्टेशनों के मध्य गेट संख्या 6 सी सुखमपुर गांव के पास दो वर्ष से निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज का कार्य 75 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है। जहां इस समय रेलवे ट्रैक के ऊपर लोहे के वजनदार गाटर चढ़ाने का कार्य बड़ी क्रेनो और इंजीनियर मजदूरों के साथ दिन रात किया जा रहा है। जिसके लिए लोहे के पोल मजबूती से जाम किये गये हैं। बारिश में काम बंद न हो, इसके लिये जल भराव की जगह को मिट्टी पत्थर डालकर मजबूत किया गया है। विद्युत के लिये जनरेटर लगाये गये हैं।

ओवर ब्रिज का निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था सतना इंटरप्राइजेज मध्य प्रदेश के इंजीनियरों ने बताया कि रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बाधित न हो, इसके लिए लोहे के पूरे पुल को एक तरफ तैयार कर बड़ी क्रेनों की मदद से ट्रैक के ऊपर निश्चित समय पर रख दिया जायेगा। जिसका दोनों तरफ का हिस्सा लगभग बन कर तैयार है। जिसको वर्ष के अंत तक आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा। इसके चालू होने से दिबियापुर कंचौसी जाम में फंसे वाहन नहर के रास्ते ब्रह्मदेव मंदिर प्लास्टिक सिटी मार्ग से होकर औरैया और कंचौसी, लहरापुर, रसूलाबाद, बेला, सहायल, सहार की तरफ आ-जा सकेंगे। वहीं बीच में पड़ने वाले सुखमपुर, बिझाई, घसापुरवा, जमोली अमरपुर, नोगवा, विजई पुरवा, महिपाल पुरवा सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों रेल ट्रेक पार करने में सहूलियत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर