सुकमा: पूर्व विधायक के रिश्तेदार की नक्सलियों ने की हत्या

सुकमा/रायपुर, 4 मार्च (हि.स.)।सुकमा जिले में नक्सलियों ने बीती देर रात एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है।मृतक 65 वर्षीय कलमू हिड़मा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई है। ग्रामीण की हत्या किस वजह से की गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।पुलिस और सुरक्षाबलों ने हत्या के बाद नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

   

सम्बंधित खबर