रायपुर: जिले में सुशासन तिहार का सुचारू रूप से हो रहा आयोजन : कलेक्टर
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

रायपुर 9 अप्रैल (हि.स.)।
छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार की शुरुआत हो गई है। यह कार्यक्रम जन समस्याओं के जल्द समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इसलिए सभी जिलों के निकाय और पंचायताें में आयाेजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार काे कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने रायपुर जिले के मंदिर हसौद क्षेत्र के वार्ड 7 तथा आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत कार्यालय छतौना तथा नवागांव का निरीक्षण किया।
उन्होंने प्राप्त आवेदनों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर डॉ सिंह ने आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन तथा एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल