सुलतानपुर में पचीस हजार का इनामी गिरफ्तार

सुलतानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। थाना अखण्डनगर पुलिस टीम ने पचीस हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित जिले सहित अन्य जिलों मे कुल 32 अभियोग दर्ज है। पुलिस को लम्बे समय से आरोपित की तलाश थी।

आरोपित थाना दोस्तपुर के ग्राम गोरई का निवासी है। पुलिस टीम ने राम सागर यादव पुत्र कालीदीन यादव को मुखबिर की निशादेही पर कुन्दाभैरोपुर अंडर पास के पास से मंगलवार को दोपहर मे गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपित पर हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध करने का आरोप है। उसके खिलाफ अन्य जिलों सहित जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे अबतक कुल 32 अभियोग पंजीकृत है। पुलिस द्वारा आरोपित को रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

   

सम्बंधित खबर