सिरसा में पेंट की दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी

सिरसा, 9 अप्रैल (हि.स.)। सिरस की ऑटो मार्केट में एक पेंट की दुकान में आग लग गई। आग का तांडव देखकर आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने अपनी दुकानें खाली कर दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार शाम को ऑटो मार्केट में एक पेंट की दुकान में अचानक आग लग गई।

दुकान में पेंट के साथ थिनर आदि भी रखा हुआ था, जिससे आग भडक़ उठी। आग की लपटें आसपास की दुकानों में पहुंच गईं, जिस कारण दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। साथ लगती दुकानों का सामान भी बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक के बाद एक चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे तक आग ने अपना तांडव जारी रखा। मौके पर दमकल कर्मियों के साथ पुलिस टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर