मुरादाबाद : सुमंगला योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 27,292 बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने में मिली सहायता
- Admin Admin
- May 13, 2025
मुरादाबाद, 13 मई (हि.स.)। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेटियों की पढ़ाई अब बोझ नहीं रह गई है। सुमंगला योजना के तहत जिले में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 27,292 बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने में सहायता मिल चुकी है। जिससे उनके शिक्षा ग्रहण करने की राह आसान हो गई है। अभी वेबसाइट https://mksy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि सरकार की इस योजना के तहत छह श्रेणियों में बालिकाओं को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत लाभ पाने के लिए परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये होनी चाहिए और अधिकतम दो बालिकाओं को इसका लाभ मिल सकता है। जुड़वा बालिकाओं की विशेष स्थिति में तीन बालिकाओं को भी लाभ मिलेगा
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



