सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए झज्जर अखाड़े के दो पहलवानों का चयन
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

सुमित दलाल 60 किलो और उमेश का 63 किलो में हुआ चयन
ग्रीको रोमन कुश्ती में 4 इंटरनेशनल पदक जीत चुका है सुमित
झज्जर, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के पहलवानों ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई है। इस बार ग्रीको रोमन स्पर्धा के दो पहलवानों ने सीनियर एशिया चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है। हिंद केसरी सोनू पहलवान अखाड़े के दोनों पहलवानों के चयन से अखाड़े में खुशी की लहर है।सुमित दलाल का चयन 60 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती स्पर्धा के लिए हुआ है। वहीं उमेश का चयन 63 किलो भार वर्ग में हुआ है। सुमित दलाल एक्सीडेंट में चोटिल होने के एक साल के बाद मैट पर उतरा था। मैट पर उतरते ही उसने फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल हासिल किया और फिर सीनियर एशिया चैंपियनशिप के ट्रायल मुकाबलों में अपने विरोधी पहलवानों को हराकर सीनियर एशिया चैंपियनशिप का टिकट भी हासिल कर लिया। सुमित दलाल इससे पहले सब जूनियर, जूनियर और अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक रजत और तीन कांस्य पदक हासिल कर चुका है। सुमित और उमेश के कोच अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र को दोनों पहलवानों से देश के लिए पदक की उम्मीद है।63 किलो भार वर्ग की प्रतियोगिता के लिए चुना गया पहलवान उमेश भी अपने भार वर्ग में नेशनल चैंपियन है। अंडर 23 और सीनियर एशिया चैंपियनशिप में पहले भी भाग ले चुका है। उमेश का कहना है कि इस बार उसकी तैयारी पहले से अच्छी है और इस बार देश के लिए पदक जरूर जीतकर लाएंगे।अखाड़े के पहलवान साहिल ने भी ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन किया है। सीनियर एशिया चैम्पियनशिप में चयनित पहलवानों का अखाड़े में अभिनंदन किया गया। साथी पहलवानों और कुश्ती प्रेमियों ने फूलमाला पहनाई और मिठाई खिलाकर पदक जीत कर लाने की शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर हिन्द केसरी सोनू पहलवान, अर्जुन अवार्डी कोच ओमवीर सिंह, सेठी पहलवान, सुधीर कोच, रिंकू कोच, अनुराग कोच, भारत केसरी काला पहलवान, मुकेश, कृष्ण, कुक्कड़ उस्ताद, सोनू गुरुग्राम और काला मांडौठी सहित काफी संख्या में कुश्ती प्रशंसक मौजूद रहे। खेल मंत्रालय से प्रतिबंध हटने के बाद भारतीय कुश्ती संघ आधिकारिक तौर पर सीनियर एशिया चैम्पियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती दल भेज रहा है। सीनियर एशिया चैंपियनशिप 25 से 30 मार्च तक जाॅर्डन में होने वाली है। इसके लिए भारतीय दल का चयन दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज