सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल ब्रायडन कार्स की जगह वियान मुल्डर को अपने साथ जोड़ा
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस सीजन की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा बदलाव किया है। फ्रेंचाइजी ने चोटिल ब्रायडन कार्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को अपनी टीम में शामिल है। ब्रायडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए चोटिल हो गए थे।
आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच ) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगामी संस्करण के लिए ब्रायडन कार्स के रिप्लेसमेंट के रूप में वियान मुल्डर को चुना है। कार्स चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑलराउंडर मुल्डर 75 लाख रुपये में एसआरएच में शामिल होंगे।
मुल्डर ने 18 टेस्ट और 25 वनडे के अलावा 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 60 विकेट लिए हैं और 970 रन बनाए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह