(अपडेट) सूरजपुर रेडक्रॉस समिति की बैठक में कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
- Admin Admin
- May 04, 2025

बलरामपुर/सूरजपुर, 4 मई (हि.स.)। सामाजिक सेवा को समर्पित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सूरजपुर जिला शाखा की प्रबंध समिति की बैठक जिला चिकित्सालय स्थित सीएमएचओ कार्यालय के सभा कक्ष में आज रविवार काे आयोजित की गई।
यह बैठक न केवल संस्था के दायित्वों और कार्ययोजनाओं की समीक्षा का माध्यम बनी, बल्कि आगामी सेवामूलक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा व सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम ने चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय एवं अन्य सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके उपरांत डॉ. पैकरा ने संस्था की गतिविधियों, आय-व्यय विवरण और भविष्य की योजनाओं की प्रस्तुति दी।
बैठक में रेडक्रॉस के स्थायी भवन हेतु भूमि आवंटन, समितियों के गठन, एम्बुलेंस व शव वाहन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा रेडक्रॉस दिवस पर विशेष आयोजनों को लेकर गहन चर्चा की गई।
चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी 11 प्रस्तावों को सदस्यों के सुझावों के साथ एकमत से पारित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्था की भूमिका को और अधिक जनहितकारी बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बहरहाल, सूरजपुर रेडक्रॉस अब केवल संस्था नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन का रूप ले रही है। जिसमें सेवा, सहयोग और संवेदना की भावना को मूर्त रूप देने के लिए हर हाथ आगे बढ़ रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि, 7 मई को प्रातः 10:30 बजे जिला चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर, 8 मई को मरीजों को फल वितरण तथा दोपहर 3 बजे रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। ये सभी कार्यक्रम रेडक्रॉस की ‘सेवा, समर्पण और मानवता’ की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
बैठक के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय सहित जिला प्रबंध समिति सदस्य प्रवेश गोयल, बलराम शर्मा, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मुकेश गर्ग, विकास अग्रवाल, ललित गोयल, अंशुल गोयल, राजीव प्रताप सिंह, चंदन कुमार सिंह, गौरव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक के संचालन व सफलता में संस्कार अग्रवाल, रंजन सोनी एवं लक्षणधारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय