एजेंटों की अवैध वसूली रोकने को लेकर ग्रीन कार्ड सेंटर के पास औचक निरीक्षण

हरिद्वार, 13 मई (हि.स.)। ग्रीन कार्ड सेंटर के आसपास एजेंटों द्वारा ड्राइवरों से अवैध वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी और चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में यह कार्रवाई ढाबों और आसपास के क्षेत्रों में की गई।

निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया। ढाबा संचालकों को चेतावनी दी गई कि यदि कोई एजेंट या संदिग्ध व्यक्ति ड्राइवरों से अवैध वसूली करता दिखाई दे, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। एआरटीओ एल्विन रॉक्सी ने कहाकि ड्राइवरों से ग्रीन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी टीम लगातार निगरानी कर रही है और जो भी व्यक्ति इसमें लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इस निरीक्षण अभियान में परिवहन विभाग और पुलिस टीम की सक्रिय भागीदारी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर