सोनीपत: महिला स्वावलंबन के लिए सूर्या फाउंडेशन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
- देशभर के सात राज्यों से 80 महिलाएं
शामिल हुई
सोनीपत, 24 नवंबर (हि.स.)। खरखौदा
में सूर्या फाउंडेशन द्वारा रविवार को महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए सूर्या
साधना स्थली झिंझौली में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें देशभर
के सात राज्यों से 80 महिलाओं ने भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को
आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
शिविर
में महिलाओं को ऐसे उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिन्हें वे घर पर खाली
समय का उपयोग कर बना सकती हैं। इनमें धूप बत्ती, साबुन, दंत-मंजन, संब्रानी-कप, वाशिंग
पाउडर, हैंड-वाश, अग्निहोत्र उपले, दीपक, और आंवला आधारित उत्पाद जैसे मुरब्बा, कैंडी,
सुपारी, और अचार शामिल हैं। इसके साथ ही हस्तशिल्प कला प्रशिक्षण के तहत महिलाएं आर्टिफिशियल
ज्वैलरी, पूजा की सामग्री और सजावटी वस्तुएं बनाना सीखेंगी।
शिविर
के उद्घाटन अवसर पर संस्था के वाइस चेयरमैन वेद, डॉ. सोनल गुप्ता जैन, डॉ. ओंकार बाबर,
प्रोजेक्ट प्रमुख प्रमोद, और मार्गदर्शक निशांत उपस्थित रहे। सूर्या फाउंडेशन के चेयरमैन
पद्मश्री जय प्रकाश महिलाओं से संवाद करेंगे। पद्मश्री फूलबासन बाई और सुकमा आचार्या
अपने जीवन अनुभव सांझा करेंगी। सफल महिला उद्यमियों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित होगा,
जिसमें कृषि, पशुपालन और अन्य क्षेत्रों की विशेषज्ञ महिलाएं हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम
के दौरान महिलाओं को स्वरोजगार के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिलेगा। संचालन प्रमोद
आसरे, विकास, शत्रुघ्न लाल और नरोत्तम ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना