बिलासीपारा के थाना प्रभारी का दंडात्मक तबादला

धुबड़ी (असम), 16 फरवरी (हि.स.)। धुबड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बिलासीपारा के थाना प्रभारी टुगुल बोरो का दंडात्मक तबादला करने का आदेश दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक डंपर चालक को हिरासत में लेने के बाद रिश्वत लेकर छोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को एक डंपर चालक को बिलासीपारा पुलिस ने हिरासत में लिया था और कथित रूप से शारीरिक उत्पीड़न किया। बाद में थाना प्रभारी पर उसे छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा।

मामला उजागर होने के बाद चालक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत टुगुल बोरो का तबादला कर दिया। उन्हें धुबड़ी पीआई कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है।

वहीं, दिगंत बोरा को बिलासीपारा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति की तलाश भी शुरू कर दी है। स्थानीय संगठनों ने आरोपित अधिकारी के निलंबन की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर