धेमाजी में युवती की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों ने की दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

धेमाजी (असम), 16 अप्रैल (हि.स.)। असम के धेमाजी ज़िले के सिलापथार थाना क्षेत्र के सिसिबरगांव गड़मरा में एक युवती की संदिग्ध आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मृत युवती के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला आत्महत्या के बजाय किसी अन्य दिशा की ओर इशारा कर रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में सिलापथार थाने पहुंचे और इस मामले में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश