तृणमूल विधायक पर माहौल बिगाड़ने का आरोप, शुभेंदु अधिकारी ने की केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
कोलकाता, 27 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस विधायक हमायूं कबीर मुर्शिदाबाद जिले में ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने का वादा कर सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से यह भी जांच कराने की मांग की है कि कबीर हाल ही में बांग्लादेश गए थे या नहीं।
नंदीग्राम में आयोजित प्रेस वार्ता में अधिकारी ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिला जो बांग्लादेश से सटा है, इसी वर्ष वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं सका है। जिले में दो हिंदुओं की हत्या हुई थी और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अधिकारी के अनुसार, ऐसे समय में ‘बाबरी मस्जिद’ नाम से मस्जिद निर्माण की घोषणा देना संविधान और सर्वोच्च न्यायालय के प्रति अनादर है।
उन्होंने कहा कि हिंदू मंदिर बना सकते हैं, मुसलमान मस्जिद बना सकते हैं। लेकिन छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ नाम से मस्जिद की आधारशिला रखने की घोषणा संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन है। सर्वोच्च न्यायालय अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में निर्णय दे चुका है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कबीर की गतिविधियों की जांच आवश्यक है, खासकर यह पता लगाने के लिए कि क्या वे बांग्लादेश से संपर्क में हैं। अधिकारी ने दावा किया कि सीमा पार की कट्टरपंथी ताकतें दिसंबर में मुर्शिदाबाद में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर सकती हैं।
अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के कसबा में एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया गया। हर दिन राज्य के किसी न किसी हिस्से में गोलीबारी की घटना सामने आती है। अवैध हथियारों की बाढ़ आ चुकी है। जब तक ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं, कानून-व्यवस्था का गिरना जारी रहेगा।
अधिकारी के आरोपों के बाद राज्य की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है और तृणमूल की ओर से पलटवार की संभावना बढ़ गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



