स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024 के तहत राजभवन के नाले की हुई साफ-सफाई

लखनऊ, 23 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत आठवें दिन राजभवन कार्मिकों एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा राजभवन के समीप स्थित नाले एवं नाले के आस-पास कूड़े, गंदगी तथा झाड़ियों की सफाई की गई।

राजभवन में ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान‘‘ निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज राजभवन के प्रवेश द्वार संख्या-1 के पास स्थित नाला एवं आस-पास की जगहों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।

विदित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर 2024 से शुरू होकर गांधी जयंती दाे अक्टूबर 2024 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे देश में संचालित हो रहा है। इसी क्रम में आज राजभवन के समीप स्थित नाले की सफाई की गई। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी गृहस्थ अधिष्ठान, अनुराग सिंह यादव, उद्यान निरीक्षक भूषण प्रसाद सिंह, राजभवन के सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर