ग्रेटर निगम मनाएगा स्वच्छताबंधन, प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी राखियां
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। ग्रेटर निगम इस वर्ष रक्षा बंधन को स्वच्छता बंधन के रूप में मनाएगा। इसके तहत आरआरआर (रिड्यूज, रियूज और रिसाइकिल) पर आधारित राखियां बनाई जा रही है अर्थात पुराने कपड़े और सजावटी स्क्रप मैटेरियल से राखियां बनायी जाएगी इसके साथ ही गोमय राखिया भी बनाई जाएगी। स्वच्छता योद्धा भी बढ़-चढकर इसमें अपना हुनर दिखा रही है तथा आरआरआर सेन्टर पर पुराने कपड़े, सजावटी स्क्रेप मेटेरियल से राखियां बना रही है। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने भी स्वच्छता योद्धाओं के साथ राखियां बनाई।
महापौर ने बताया कि यह राखी वृक्ष को बांधी जाएगी क्योंकि पेड़ हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य करते है। 5 हजार राखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री को स्वच्छता योद्धाओं द्वारा बनाई गई राखिया भेजी जाएगी। इसके साथ ही सभी स्वच्छता योद्धाओं के साथ रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



