ड्राईपोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं : दीपक अग्रवाल
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

बीकानेर, 6 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की कार्यकारिणी के विस्तार का कार्यक्रम नोखा रोड स्थित हंशा गेस्ट हाउस में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीकानेर के उद्योग एवं व्यापार जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बीकाजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल की सकारात्मक पहल के चलते बीकानेर में बनने वाला ड्राईपोर्ट व्यापार और उद्योग के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि व्यापार मण्डल एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित करेगा, जिससे व्यापारी एकजुट होकर व्यापारिक विकास, समस्याओं के समाधान और रोजगार के नए अवसरों पर कार्य कर सकेंगे। उन्होंने व्यापार मण्डल को एक पवित्र संस्था बताते हुए कहा कि वे हमेशा बीकानेर के व्यापार और उद्योग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
नवनियुक्त अध्यक्ष जुगल राठी को शुभकामनाएं देते हुए अग्रवाल ने उनके नेतृत्व में संगठन के और अधिक प्रभावी कार्य की आशा जताई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को व्यापार व उद्योग के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के भविष्य के लिए सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है और इसमें व्यापार मण्डल का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने व्यापार मण्डल के अब तक के प्रयासों की सराहना की और आशा जताई कि जिला प्रशासन और व्यापार मण्डल मिलकर बीकानेर को नई दिशा देंगे।
शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। अध्यक्ष जुगल राठी ने भविष्य की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि व्यापार मण्डल ‘समस्या से समाधान की ओर’, खेल-कूद प्रोत्साहन और रोजगार सृजन जैसे कार्यक्रमों पर कार्य करेगा।
सचिव संजय कुमार जैन (साँड) ने कार्यकारिणी के गठन के बाद अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मण्डल अब लघुता से दीर्घता की ओर बढ़ रहा है और इसी दृष्टि से नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। नई कार्यकारिणी में 36 कार्यकारी सदस्य, 12 विशेष आमंत्रित सदस्य तथा 4 पदाधिकारी मनोनीत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसोसिएट संस्थाओं के सहयोग और सुझावों के कारण संगठन को नई दिशा मिल रही है।
समारोह में आगंतुकों का आभार विशेष आमंत्रित सदस्य विजय बाफना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य सुभाष मित्तल और नरपत सेठिया का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में जयचंद लाल डागा, चंपकमल सुराणा, बसन्त नौलखा, विनोद बाफना, कमल कल्ला, शिव अरोड़ा, राम अरोड़ा, अनुराग कोठारी, हंसराज डागा सहित अनेक गणमान्य व्यापारियों की उपस्थिति रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव