कोरबा : डी.एम.एफ. से निर्मित स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान परिसर अब शैक्षिक सुविधाओं से होगा सुसज्जित

कोरबा,18 मार्च (हि.स.)। जिला खनिज न्यास संस्थान मद से कोरबा में निर्मित स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान परिसर अब विविध शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा तथा छात्र-छात्राओं को एक ही छत के नीचे पठन-पाठन व शैक्षणिक कार्यो से जुड़ी विविध सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता वाली कोरबा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उक्त शैक्षणिक संस्थान के संचालन की जिम्मेदारी सांई एजुकेशनल सोसायटी कोरबा को सौपी गई है।जिसका शीघ्र संचालन प्रारंभ होगा। अब कोरबा के छात्र-छात्राओं को एक ही छत के नीचे शिक्षा गतिविधियों से जुड़ी विविध सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी तथा जिस उद्देश्य को लेकर परिसर का निर्माण कराया गया है, वह उद्देश्य पूरा होगा।

उल्लेखनीय है कि कोरबा शहर के कोसाबाड़ी-रिसदी मुख्य मार्ग पर जिला खनिज न्यास संस्थान मद से 06 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान परिसर का निर्माण नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कराया गया था तथा वर्ष अप्रैल 2023 में उक्त परिसर का निर्माण कार्य पूरा हुआ था। निर्माण पश्चात उक्त भवन एवं परिसर को निगम द्वारा कोरबा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी को हैण्डओव्हर किया गया था। परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात लगभग 02 वर्षो से उसके संचालन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा अनेक बार प्रयास किए गए, किन्तु सफलता नहीं मिली थी।कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान परिसर के संचालन हेतु निविदा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर सांई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट सोसायटी कोरबा को 03 लाख रुपये प्रतिमाह के किराए पर उक्त सम्पूर्ण परिसर का आबंटन करते हुए उसके संचालन की जवाबदारी दी गई है। इस प्रकार कोरबा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी को भी प्रतिवर्ष 36 लाख रूपये की आमदनी होगी।

शैक्षणिक गतिविधियों हेतु पर्याप्त स्थान

स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों व इनसे जुड़ी सुविधाओं हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। दो मंजिले उक्त भवन के भूतल पर 16 दुकानें, 01 कार्यालय हॉल तथा 05 बडे़ हॉल निर्मित है। इसी प्रकार प्रथम तल पर 02 दुकान, 01 आफिस हॉल एवं 05 बडे़ हॉल निर्मित कराए गए हैं। उक्त परिसर में बुक डिपो, स्टेशनरी, फोटो कापीयर्स, नेट कैफे, कम्प्यूटर शॉप, लाईब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर, स्किल डेवलपमेंट सेंटर सहित अन्य शैक्षणिक कार्यो से जुड़ी सुविधाओं पर कार्य होंगे।

एक ही छत के नीचे विविध शैक्षणिक सुविधाएं

कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान परिसर में एक ही छत के नीचे छात्र-छात्राओं को विविध शैक्षणिक गतिविधियों व कार्यो से जुड़ी सुविधाएं मुहैया होगी। परिसर में लाईब्रेरी, बुक डिपो, नेट कैफे, स्टेशनरी, फोटोकापी आदि सुविधाओं के साथ-साथ वहॉं पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर व ट्रेनिंग सेंटर जैसी सुविधाओं पर कार्य किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को अपनी जरूरतों हेतु परिसर के बाहर नहीं जाना पडे़गा। उन्होने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान का निर्माण कराया गया है, उस उद्देश्य की पूर्ति अब सुनिश्चित होगी।

प्रारंभ होंगी शैक्षणिक गतिविधियॉं

सांई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट सोसायटी कोरबा के सचिव आर्यन बुरा ने बताया कि कलेक्टर अजीत वसंत से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक संस्थान परिसर में शीघ्र ही शैक्षणिक गतिविधियॉं हमारी सोसायटी के द्वारा संचालित होगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इन गतिविधियों को अपडेट भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर