आईएएस स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने संभाला उपायुक्त झज्जर का कार्यभार

झज्जर, 7 मई (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को झज्जर के उपायुक्त पद का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधिकारियों के साथ पहली परिचयात्मक बैठक की और जनकल्याण, प्रशासनिक दक्षता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल बताया।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल इससे पहले नगर निगम फरीदाबाद में एडिशनल कमीश्नर के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2017 बैच के आईएएस अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल राज्य में कई महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वह एडीसी रेवाड़ी व हिसार में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि आमजन को पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था मिले।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्धता के साथ पारदर्शिता और ईमानदारी को अपने कामकाज में मूल मंत्र बनाएं। जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनना और उनका समाधान करना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। लघु सचिवालय में उपायुक्त के पहुंचने पर डीसीपी जसलीन कौर, एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, बेरी एसडीएम रेणुका नांदल, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित विभाग प्रमुखों और कर्मचारियों ने स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर