न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी से करोड़ों की लकड़ी बरामद
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

सिलीगुड़ी, 05 जून (हि. स.)। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची एक मालगाड़ी के डिब्बों से करोड़ों की चोरी की लकड़ियां बरामद की गई है। मालगाड़ी असम से आ रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी और आरपीएफ ने गुरुवार दोपहर को मालगाड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पहुंचते ही छापेमारी शुरू किया। आरपीएफ और जीआरपी ने एक के बाद एक मालगाड़ी के डिब्बों को खोलकर तलाशी ली। मालगाड़ी के प्रत्येक डिब्बे में बर्माटीक लकड़ी के लगभग दो से तीन लट्ठे मिले। यह मालगाड़ी असम से हावड़ा की ओर जा रही थी।
यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि तस्करी की गई लकड़ी भारतीय रेलवे के डिब्बों में कैसे पहुंची। इसके अलावा असम से न्यू जलपाईगुड़ी तक जीआरपी और आरपीएफ के नेटवर्क पर भी सवाल उठे हैं।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी असम से आ रही थी। न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी और आरपीएफ ने मालगाड़ी के स्टेशन पहुंचते ही अभियान चलाया। एक के बाद एक मालगाड़ी के डिब्बों को खोलकर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में लकड़ी बरामद हुई।
पता चला है कि यह मालगाड़ी असम से हावड़ा की ओर जा रही थी। रेलवे के डिब्बे में चोरी की लकड़ी कैसे पहुंची, इसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
पुलिस को संदेह है कि इस घटना में रेलवे कर्मचारियों का एक वर्ग शामिल है। आरपीएफ और जीआरपी का अनुमान है कि बरामद लकड़ी की कीमत करोड़ों रुपया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार