मुरादाबाद में संविदा पर होगी एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति
- Admin Admin
- Jun 17, 2025
मुरादाबाद, 17 जून (हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर संविदा पर एमबीबीएस डिग्री धारक डॉक्टरों की नियुक्ति करने जा रहा है। विभागीय जानकारी के मुताबिक अभी 44 पद रिक्त हैं। नए डॉक्टरों की तैनाती जिला अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर की जाएगी।
विभागीय जानकारों का कहना है कि जून 2024 से जून 2025 के बीच एक साल में चौथी बार यह नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि 20 जून को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कार्यालय में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने के लिए शामिल हो सकते हैं। डॉक्टरों का मानदेय 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह रहेगा।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की परेशानी यह है कि संविदा में भर्ती हाेने वाले एमबीबीएस डाॅक्टर्स कुछ माह सेवाएं देने के बाद इस्तीफा दे जाते हैं। वर्तमान में कुछ पीएचसी समेत उपकेंद्रों पर पद रिक्त हैं। इन्हें पूरा करने के लिए डाॅक्टराें की भर्ती की जानी है।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



