दिल्ली में अहंकार और अराजकता की हार हुई: स्वाति मालीवाल

हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचीं मालीवाल ने पत्रकाराें से की बातमां संगीता के साथ स्वाति मालीवाल ने किए हनुमानजी के दर्शन

नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) से बगावत करने वाली राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ रविवार सुबह नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा - अर्चना

की और हनुमानजी का आशीर्वाद लिया।

प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सांसद स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है। दिल्ली में अहंकार और अराजकता की हार हुई है। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा राजनीतिक बयानबाजी नहीं करना चाहती, लेकिन जो उनके साथ घटना हुई है, उसे वह बयां कर सकती है। स्वाति ने कहा कि सामने बहुत ताकतवर लोग थे। उनके अंदर बहुत ताकत व बाहुबल था, पैसे वाले थे। उनके साथ अत्याचार किया गया।

स्वाति मालीवाल ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। अंत में सत्य की आज जीत हुई है। उन्होंने कहा कि वह पिछले कई महीनो से काफी प्रताड़ना सह रही थी। आआाप के नेताओं ने उन्हें काफी परेशान किया उनके साथ गलत व्यवहार किया, लेकिन आज सत्य जीत गया। इन लोगों का घमंड टूटा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर