सोनीपत में साेसायटी की धाेखाधड़ी का शिकार एजेंटों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/fb12308ac4357c0b14262a41019b84fb_358274436.jpg)
सोनीपत, 10 फ़रवरी (हि.स.)।
ह्यूमन
वैलफेयर क्रेडिट एंड थ्रेफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के एजेंट्स ने सोनीपत उपायुक्त कार्यालय
पर मजदूर संगठन सीटू के नेता आनंद शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को प्रदर्शन किया। एजेंट्स
ने सरकार से मांग कि की सोसायटी के सीएमडी समीर अग्रवाल सहित पूरी टीम को पकड़ा जाए
और जिन लोगों ने सोसायटी में पैसा जमा किया है, उसे दिलवाया जाए।
सोमवार
को हुए प्रदर्शन को सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, सचिव सुनीता, आनंद शर्मा, किसान
सभा के नेता श्रद्धानंद सोलंकी, सोसायटी के एजेंट्स प्रतिनिधियों पवन, विपुल, संजीता, श्रीपाल, एडवोकेट कपिल आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि सोसायटी
के सीएमडी ओर प्रबंधन टीम ने जनता को धोखे में रखकर उनकी मेहनत की कमाई हड़पने का एक
सुनियोजित षड्यंत्र रचा है। यह संस्था हरियाणा में 2016 से कम कर रही है। देशभर में
45 लाख से अधिक निवेशकों ने इस सोसाइटी में अपनी जीवनभर की कमाई निवेश की थी। लाखों
लोगों ने अपनी जमा-पूंजी इसमें लगा दी। इनमें किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, महिलाएं
और बुजुर्ग शामिल हैं, जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई, शादियों और बुढ़ापे के सहारे के
लिए इसमें निवेश किया था। अब सोसाइटी के सभी प्रमुख अधिकारी फरार हो गए।धोखाधड़ी के शिकार 45 लाख से अधिक
निवेशक हुए।
प्रदर्शन
के बाद प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोनीपत डॉ. मनोज कुमार से मिला ओर उन्हें ज्ञापन दिया।
जिला उपायुक्त ने यह मामला पुलिस कमिश्नर को मामला रेफर कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने फैसला किया गया कि आगामी
17 फरवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय एजेंट सम्मेलन होगा जिसमें सभी जिलों से एजेंट
प्रतिनिधि आयेंगे। इसमें संगठन बनाने और सोसायटी से पैसा उगाहने के लिए आगामी आंदोलन
की रणनीति बनेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना