THEFT CASE चोरी का मामला सुलझा, चोरी हुई धान की फसल बरामद

THEFT CASE आरएस पुरा पुलिस ने एक चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी हुए धान को बरामद करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ताकि इस मामले में बाकी बातों का भी पता लगाया जा सके। जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता जतिंदर कुमार पुत्र प्यारा राम निवासी भोजपुर तहसील सुचेतगढ़ ने पीएस आरएस पुरा में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात चोरों ने शिकायतकर्ता के गोदाम से पीछे की दीवार तोडक़र धान की फसल चुरा ली। इस पर पुलिस स्टेशन आरएस पुरा में मामला एफआईआर नंबर 266 दर्ज किया गया था। इस शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरों को पकडऩे के लिए एसडीपीओ आरएस पुरा द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और अपराध स्थल का विश्लेषण शुरू किया और विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त इनपुट के आधार पर और तकनीकी सहायता की मदद से टीम चोरों को पकडऩे में सफल रही। जिनकी बाद में पहचान राज कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी भोजपुर सुचेतगढ़, सुखदेव सिंह पुत्र बहादुर चंद निवासी भिधिपुर जट्टन सुचेतगढ़ तथा मोहन चौधरी पुत्र सुभाष चौधरी निवासी आरएस पुरा के रूप में हुई। लगातार पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया और उनके खुलासे पर चोरी की गई धान की फसल बरामद की गई है।
 

   

सम्बंधित खबर