तृणमूल नेता की हत्या : आरोपितों के मोबाइल फोन लोकेशन लगातार बदल रहे हैं, जांच में मुश्किलें
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
कोलकाता, 12 जनवरी (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के इंग्लिश बाजार नगर पालिका के पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बाबला की हत्या के मामले में शामिल दो आरोपितों के मोबाइल फोन की लोकेशन बार-बार बदल रही है। इससे पुलिस के लिए उनकी जल्द तलाश करना मुश्किल हो रहा है।
जांच से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य पुलिस ने अभी तक इन आरोपितों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान तभी उजागर की जाएगी जब उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
--------
साइबर क्राइम यूनिट की मदद से तलाश जारी
राज्य पुलिस की आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की साइबर क्राइम यूनिट की मदद ली जा रही है ताकि फरार आरोपितों का पता जल्द लगाया जा सके।
जानकारी के अनुसार, हत्या के एक दिन बाद इनका मोबाइल लोकेशन दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी शहर में पाया गया था, जो मालदा के नजदीक है। कुछ दिनों तक उनके मोबाइल लोकेशन नेपाल में मिले, जो सिलीगुड़ी के पास ही है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उनके मोबाइल लोकेशन लगातार बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच बदल रहे हैं। पुलिस का अनुमान है कि आरोपित इन दोनों राज्यों की सीमा के पास छिपे हो सकते हैं।
-----
मुख्य साजिशकर्ता पुलिस हिरासत में
मालदा टाउन के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और हिंदी सेल जिला इकाई प्रमुख नरेंद्रनाथ तिवारी को हत्या के मुख्य आरोपित के रूप में पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दुलाल सरकार की हत्या के लिए 10 लाख रुपये से अधिक की रकम पर सौदा तय हुआ था और इसके लिए शूटरों को किराए पर रखा गया था।
दो जनवरी की सुबह दुलाल सरकार पर उस समय हमला हुआ, जब वह इलाके के एक व्यस्त चौराहे पर खड़े थे। तीन हेलमेट पहने हुए हमलावर एक मोटरसाइकिल पर आए। उनमें से एक ने पार्षद पर गोलियां चलाईं।
पहली दो गोलियां चूक गईं, लेकिन तीसरी गोली उनके सिर में लग गई। उन्हें तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर