गायघाटा में सैकड़ो तृणमूल कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन

आसनसोल (पश्चिम बर्दवान), 20 जनवरी (हि. स.)। पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत गायघाटा में भाजपा मंडल-2 की ओर से आयोजित सभा के दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा थाम कर पार्टी में शामिल हुए। उनकी घर वापसी के पहले गाजेबाजे के साथ सभी ने जितेंद्र कुमार तिवारी का स्वागत किया।

इस संदर्भ में भाजपा नेता जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार का गठन होने के बाद जिस तरह का आतंक इन लोगों ने मचाया था। जिस कारण हमें अपने लोगों को तृणमूल कांग्रेस में जाकर शामिल होने का निर्देश दिया था और कहा था कि वर्ष 2026 में जब विधानसभा चुनाव आने पर उन लोगों को वापस बुला लेंगे और हमारे सभी बच्चे अपने घर वापस आ गए हैं और जो 50 प्रतिशत बच्चे बचे है।

इस सभा को सफल बनाने में मंडल-2 के अध्यक्ष बैणूधर मंडल, संजय यादव, उमेश कुमार मिश्रा, सुरेश महतो तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

दूसरी तरफ भाजपा के सभा से 50 फुट की दूरी पर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से नर्तम मंडल के नेतृत्व में विकास की पांचाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में नर्तम मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भाजपा बाहरी लोगों को बुलाकर दिखा रहा है। अगर जिलाध्यक्ष को बोल कर आते तो हमलोग खुद उनको यहीं सैकडों समर्थक दे देते। बाहर से लाने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि भाजपा में मात्र पांच समर्थक ही शामिल हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा

   

सम्बंधित खबर