दक्षिण 24 परगना, 01 जनवरी (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के हातिशाला के वाड़ी इलाके में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे तृणमूल नेता आराबुल इस्लाम पर हमला हो गया। उनकी कार में जमकर तोड़फोड़ की गई। कथित तौर पर इस हमले पीछे शौकत मोल्ला के अनुयायी हैं। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है। इस घटना के बाद अराबुल और शौकत के समर्थक आपस में भिड़ गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ी। हालांकि शौकत मोल्ला का दावा है कि इस घटना से उनका या उनके अनुयायियों का कोई लेना-देना नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय