दुर्गापुर में तृणमूल नेता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
- Admin Admin
- Sep 21, 2025
दुर्गापुर, 21 सितंबर (हि.स.)। दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और निखिल नायक की शनिवार शाम रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की शाम उनका शव दुर्गापुर नगर निगम के 1 नंबर वार्ड, कमलपुर के दशेरबांध स्थित उनके बगीचे वाले घर से बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, शव घर की पहली मंजिल की सीढ़ियों की रेलिंग से फंदे पर लटका हुआ था।
58 वर्षीय निखिल नायक लंबे समय से तृणमूल से जुड़े रहे और इलाके में उनका काफी प्रभाव था। बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ जुड़े थे। जैसे ही उनकी मौत की खबर फैली, कार्यकर्ता और समर्थक मौके पर पहुंच गए और वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतक नेता के करीबी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि शव पर संदिग्ध निशान मिले हैं, मृतक के हाथ पर खाना लगा हुआ था और उनके पैर जमीन से सटे हुए थे। इन परिस्थितियों में आत्महत्या संभव नहीं लगती।
घटना के बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घेरकर विरोध-प्रदर्शन किया और मांग की कि जांच के लिए स्निफर डॉग बुलाया जाए।
तृणमूल के 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष राजीव घोष ने कहा, “यह अस्वाभाविक मौत है। यह आत्महत्या नहीं लग रही। पुलिस जांच करे और सच्चाई सामने लाए।”
इधर, पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सामान बरामद किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के डीसी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता ने कहा, “शव बरामद किया गया है। कुछ साक्ष्य भी मिले हैं। पूर्ण जांच चल रही है और जल्द ही रहस्य से पर्दा उठेगा।”
राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “निखिलबाबू वरिष्ठ संगठनकर्ता थे। उनकी दुखद मौत से हम शोकाकुल हैं। मैंने राज्य सरकार की ओर से पुलिस से निष्पक्ष और तेज जांच की मांग की है। मुझे भरोसा है कि शीघ्र ही सच सामने आएगा।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



