बिहार की नाबालिग लड़की को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तस्कर के कब्जे से कराया मुक्त
- Admin Admin
- May 12, 2025

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। मध्य जिली की स्पेशल स्टाफ ने रेड लाइट एरिया में बेचे जाने से पहले 15 साल की एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिग का दो लाख रुपये में सौदा कर रहे युवक को भी दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान बिहार निवासी शशि कुमार (23) के रूप में हुई है।
मध्य जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने सोमवार को बताया कि आठ मई को जिले की स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि बिहार से मानव तस्करी कर एक नाबालिग को दिल्ली लाया जा रहा है। आरोपित दो लाख रुपये में उसका सौदा करने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम का गठन किया गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर से आरोपित को दबोच लिया। उस समय उसके साथ नाबालिग भी मौजूद थी। आरोपित ने बताया कि वह बिहार के दरभंगा से ट्रेन में सवार हो रहा था तो उसे ट्रेन में नाबालिग मिली थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी