बंगाईगांव में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बंगाईगांव (असम), 24 जून (हि.स.)। राज्य में बांग्लादेशी नागरिकों को निष्कासित करने की प्रक्रिया जारी रहने के बीच, बीती रात बंगाईगांव में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।

बंगाईगांव जिले के न्यू बंगाईगांव जीआरपी की कार्रवाई में दो बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कियाा। न्यू बंगाईगांव जीआरपी की तलाशी अभियान में सबसे पहले मोहम्मद गुलाम रब्बान को गिरफ्तार किया गया। कुछ समय बाद आरपीएफ की कार्रवाई में गुलाम का भाई असरुल इस्लाम भी पकड़ा गया। दोनों भाई बांग्लादेश के राजशाही जिले के रहने वाले हैं।

वे मुंबई में श्रमिक के रूप में काम करने के इरादे से न्यू बंगाईगांव जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आए थे। उनकी योजना तांबरम एक्सप्रेस ट्रेन से जाने की थी, लेकिन जीआरपी ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। दोनों बांग्लादेशियों के पास से भारत के फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं, जो पश्चिम बंगाल में तैयार किए गए थे। मुंबई जाने की सारी योजना एक गिरोह द्वारा बनाई गई थी। वे बांग्लादेश से मेघालय होते हुए असम में प्रवेश किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर