भीलवाड़ा में होलिका दहन के दौरान लव जिहाद की झांकी, घटनाओं को रंगोली में किया दर्शित
- Admin Admin
- Mar 14, 2025

भीलवाड़ा, 14 मार्च (हि.स.)।
भीलवाड़ा में होलिका दहन के दौरान लव जिहाद की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। शास्त्री नगर भोपालपुरा स्थित सालासर बालाजी मंदिर में होलिका दहन स्थल पर रंगोली और झांकी के माध्यम से कथित लव जिहाद की घटनाओं को चित्रित किया गया। आयोजकों ने इसे समाज जागरूकता अभियान बताया और कहा कि इसका उद्देश्य लड़कियों को आगाह करना है।
भद्र लग्न में होलिका दहन के दौरान झांकी में लव जिहाद से पीड़ित लड़कियों को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया गया। झांकी में साकेत-2025 लिखकर इसे दर्दनाक चित्रण के रूप में पेश किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रवि जाजू ने कहा कि भीलवाड़ा और देशभर में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए इस झांकी का आयोजन किया गया।
आयोजकों ने कहा कि बच्चियों को शिक्षित और सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि वे प्रेम के जाल में फंसकर अपने परिवार को छोड़ने जैसी भूल न करें। लव जिहाद से बचाने के लिए इस झांकी के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई।
भीलवाड़ा में 15 फरवरी को बिजयनगर ब्लैकमेल कांड सामने आया था, जब एक नाबालिग लड़की ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एक और नाबालिग ने इसी तरह की शिकायत की, जिससे यह मामला चर्चाओं में आ गया। इसी दौरान भीलवाड़ा कैफे कांड में भी ब्लैकमेल और शोषण की घटनाएं उजागर हुईं, जिसके चलते राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन जारी हैं।
होलिका दहन पर इस तरह की झांकी पहली बार भीलवाड़ा में देखने को मिली, जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना बताया गया। आयोजकों के अनुसार, आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को सतर्क करने का प्रयास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद