प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं करने पर करें कार्रवाई : डीसी

रामगढ़, 19 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान डीसी ने पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में संचालित कारखानों का नियमित रूप से जांच करते हुए प्रदूषण नियंत्रण मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने और जिन कारखानों की ओर से प्रदूषण नियंत्रण मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

डीसी ने प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को रामगढ़ जिला अंतर्गत संचालित सभी कारखानों के सीटीओ एवं सीटीई संबंधित प्रतिवेदन संलग्न कर सोमवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीसी ने एसपी, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण मॉनिटरिंग उपकरणों को स्थापित करने, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर