रांची में 19 और 20 को भारी बारिश का अलर्ट, सावधानी बरतने की सलाह
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

रांची, 17 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से 19 और 20 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है। प्रशासन की ओर से मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि मौसम विज्ञान केंद्र, रांची की ओर से इन दो दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी की गई है। इसलिए भारी बारिश से रांची में परिवहन और बिजली आपूर्ति में व्यवधान की आशंका है।
साथ ही इससे निचले इलाकों में जलजमाव की भी आशंका है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बारिश से कमजोर संरचना और कच्ची सड़कों को नुकसान का खतरा है। साथ ही भारी बारिश से जान-माल को भी खतरा हो सकता है।
प्रशासन की ओर से राजधानीवासियों से अपील की गई है कि वे निचले इलाकों से दूरी बनाए रखें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। इसके अलावा गैर-जरूरी यात्रा से बचने और सड़कों पर जलभराव की स्थिति में सावधानी बरतने, बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी से करने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है। साथ ही आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान देने और अफवाहों से बचने की सलाह दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak