स्नान करने के दौरान तालाब में डूबकर युवक की मौत

भागलपुर, 21 मई (हि.स.)। जिले अंमडंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को 20 वर्षीय युवक की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोंटी कुमार के रूप में हुई है जो खानकित्ता गांव का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि मोंटी कुमार रोज़ की तरह सुबह घर से नहाने की बात कहकर निकला था लेकिन दो घंटे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन ने खोजबीन किया। जब पोखर के पास परिवार वाले गए तो देखा मोंटी का शव तैर रहा था। उसके बाद परिजन ने थाना को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर