जावेद राणा ने बेगम अकबर जहां अब्दुल्ला को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- Admin Admin
- Jul 11, 2025
श्रीनगर, 11 जुलाई (हि.स.)। मंत्री जावेद राणा ने मदर-ए-मेहरबान बेगम अकबर जहाँ अब्दुल्ला को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें सामाजिक न्याय की अग्रदूत बताया जिन्होंने सभी समुदायों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास किए।
राणा ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक कल्याण पहलों में उनके अग्रणी प्रयासों को याद किया जिनका स्थायी प्रभाव पड़ा।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में साहस और दृढ़ता हमें न्याय और समानता के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



