बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम भाजपा ने कियाः चुघ
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को चार अलग अलग स्थानों पर डॉ भीमराव अम्बेडकर जन्म जयंती पर सम्मान अभियान संगोष्ठी का आयोजन किया ।
राजेन्द्र नगर में आयोजित संगोष्ठी में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की विरासत का सम्मान करने के लिए पूरे देश में सम्मान अभियान संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है और बाबा साहेब ने देश के लिए जो काम किया है, उन्हें अगर किसी ने सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है तो वह भाजपा की सरकार ने की है।
चुघ ने कहा कि 1990 में भाजपा समर्थित सरकार ने ही डॉ भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया है और साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने बाबा साहेब का चित्र संसद में स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट और कानून मंत्रालय में उनकी प्रतिमा को स्थापित करने का काम किया है।
इसके अलावा मुंडका विधानसभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ओम प्रकाश धनखड़ और एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य और अम्बेडकर विधानसभा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी कार्यक्रम में मुख्य रुप से शामिल हुए।
योगेन्द्र चंदोलिया नरेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने मंत्रिपरिषद में 27 ओबीसी मंत्री को भेजकर सरकार की अपनी प्रतिबद्धता और पिछड़े समुदायों की आकांक्षाओं को दर्शाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी